आम जनता के अच्छे दिन 25 साल बाद आएंगे!
हर साल की तरह इस साल भी आम बजट संसद के पलट के माध्यम से जनता के सामने पेश कर दिया गया है। लगता है आम जनता को अच्छे दिनों का अभी और इंतजार करना पड़ेगा। इस इंतजार की घड़ी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में 2022 से बढ़ा कर 2047 कर दिया है जो कि आजादी के 100 साल पूरे होने पर अमृतकाल के नए जुमले के तौर पेश किया गया है। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी, सबको अपना घर, स्मार्ट सिटी जैसे कई वादे अभी अधूरे ही है लेकिन वित्तमंत्री नेबजट में इन वादों के बारे में कोई खास बात नहीं रखी है।